EMI संचालित (driven) क्रेडिट कार्ड का क्या मतलब है?

जैसे-जैसे मार्केट में कंपटीशन बढ़ रहा है क्रेडिट कार्ड कंपनियों कस्टमर को लुभाने के लिए नए-नए फीचर्स प्रोवाइड कर रही हैं। इसलिए मार्केट में अब EMI संचालित क्रेडिट कार्ड आने लगे हैं।

EMI संचालित (Driven) क्रेडिट कार्ड का मतलब है कि अब आप अपनी हर छोटी से छोटी खरीदारी (Purchase) जैसे ₹100, ₹200 या ₹500 को भी EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं।

नॉर्मल क्रेडिट कार्ड में क्या होता है कि कुछ लिमिट होती है कि जैसे अगर आप ₹5000 या ₹10000 की शॉपिंग करते हैं तभी आप उस पेमेंट को ईएमआई के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं। लेकिन सोचिए ऐसा हो कि आप ₹100 या ₹200 की शॉपिंग करें और वह भी EMI में कन्वर्ट हो जाए।

EMI संचालित क्रेडिट कार्ड आपको यह सुविधा देता है कि आप छोटे-बड़े किसी भी अमाउंट को भी EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं।

भारत का पहला EMI संचालित रुपे क्रेडिट कार्ड किसने लांच किया है?

यूनिटी बैंक (Unity Bank) और भारत-पे (Bharat-Pe) ने भारत का पहला EMI संचालित रुपे क्रेडिट कार्ड लांच किया है।

Unity Bank BharatPe Credit Card
कार्ड का नामUnity Bank BharatPe Credit Card
Launched byUnity Bank & BharatPe
Powered byRupay

Leave a Comment