इनपुट और आउटपुट जीएसटी क्या होता है:(उदाहरण सहित)?

इस आर्टिकल के माध्यम से हम समझेंगे कि इनपुट और आउटपुट जीएसटी क्या है और यह कैसे कार्य करता है साथ ही हम 2 उदाहरण की मदद से आपको यह टॉपिक अच्छे से समझाने की कोशिश करेंगे।

इनपुट जीएसटी (Input GST) क्या होता है?

जब आप कोई माल(Goods) खरीदते है तो आपके ऊपर जो टैक्स लगता है इनपुट जीएसटी या इनपुट Tax कहते हैं।

आपने जो माल(Goods) ख़रीदा उसे इनवर्ड सप्लाई कहेंगे।

आइए Example से समझते है –

Example 1

अगर आपने कोई सामान 2000 रूपए का ख़रीदा जिसपर 18% GST लगता है तो –

  • SGST (9%) = 180
  • CGST (9%) = 180

मतलब टोटल 360 रूपये का GST लगा अब यह जीएसटी माल खरीदने पर लगा तो इस 360 रूपये को इनपुट जीएसटी कहेंगे।

आउटपुट जीएसटी(Output GST) क्या होता है?

जब आप कोई माल(Goods) बेचते है तो आपके ऊपर जो टैक्स लगता है आउटपुट जीएसटी या आउटपुट Tax कहते हैं।

आपने जो माल(Goods) बेचा उसे ऑउटवर्ड सप्लाई कहेंगे।

अगर आपने कोई सामान 5000 रूपए का बेचा जिसपर 18% GST लगता है तो –

  • SGST (9%) = 450
  • CGST (9%) = 450

मतलब टोटल 900 रूपये का GST लगा अब यह जीएसटी माल बेचने पर लगा तो इस 900 रूपये को आउटपुट जीएसटी कहेंगे।

Leave a Comment